उदयपुर में नशा मुक्त अभियान चलाएंगे, नशे के दुष्चक्र तोड़ेंगे…

उदयपुर में नशा मुक्त अभियान चलाएंगे, नशे के दुष्चक्र तोड़ेंगे…

उदयपुर, 02 मार्च। ड्रग एडिक्शन की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान प्रारंभ किया गया है।
उदयपुर जिले में अभियान अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हेतु जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा एवं एडीजे कुलदीप शर्मा ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर समीक्षा की।
बैठक में नशामुक्त भारत अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन में संबंधित विभागों की समन्वित भूमिका पर चर्चा की गई।
अभियान के प्रति आमजन में जागरूकता तथा अभियान के पिं्रट मीडिया एवं सोशल मीडिया आदि पर व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…