सिलेंडर के दाम बढ़े व बिजली की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव मंजूर, शिवपाल बोले- आम आदमी का जीवन दुश्वार…

लखनऊ,। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को ट्वीट कर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मतलब आम आदमी की जिंदगी दुश्वार…। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक तरफ तो यूपी में घरेलू बिजली दरों में 18 से 23 फीसदी के वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, दूसरी तरफ होली से पहले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी व कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में करीब 350 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। भाजपा सरकार मतलब आम आदमी की जिंदगी दुश्वार…। सिलेंडर के दाम बढ़ने का एलान बुधवार को ही किया गया है। इससे उपभोक्ताओं को झटका लगा है। अब घरेलू सिलेंडर का दाम 1090 रुपये से बढ़कर 1140 रुपये हो गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…