आरआरआर ने चार कैटेगरी में जीता हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड…
मुंबई, 25 फरवरी। दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशक एस.राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर ने चार कैटेगरी में हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन जीत लिया है। राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर ने बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट इंटरनेशनल फीचर, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट स्टंट कैटेगरी में हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड जीता है। निर्देशक एस एस राजामौली ने यह सम्मान देश के सभी फिल्म मेकर्स को डेडिकेट किया है। एस एस राजामौली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अवॉर्ड स्पीच देते हुए उन्होंने कहा, ‘लगता है कि मुझे बैक स्टेज जाकर चेक करने की जरूरत है। बहुत बहुत धन्यवाद। ये अवॉर्ड मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। मैं ये अवॉर्ड सभी इंडियन फिल्म मेकर्स को डेडिकेट करता हूं, जिनका हमेशा से ये विश्वास रहा कि हम इंटरनेशनल फिल्में बना सकते हैं। अवॉर्ड के लिए हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन को धन्यवाद, जय हिंद।’ रामचरण ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, हमें इतना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। हम बेहतर फिल्मों के साथ वापस आकर आप सभी को एंटरटेन करेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…