अल्कराज और नॉरी रियो ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे…
रियो डी जेनेरियो, 25 फरवरी। पिछले सप्ताह अर्जेंटीना ओपन के फाइनल में एक-दूसरे का सामना करने वाले कार्लोस अल्कराज और कैमरून नॉरी रियो ओपन के फाइनल में फिर से भिड़ने से एक जीत दूर है।
रियो ओपन के गत विजेता स्पेन के अल्कराज ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दुसान लाजोविच को 6-4, 7-6 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में स्पने के इस खिलाड़ी के सामने निकोल्स जैरी की चुनौती होगी जिन्होंने सेबस्टियन बैज को 6-3, 7-6 से हराया।
दूसरी वरीयता प्राप्त नॉरी ने बोलिविया के ह्यूगो डेलियन 4-6, 6-1, 6-4 से हराया। इस ब्रिटेन के इस खिलाड़ी को अंतिम चार में बर्नाबे जपाटा मिरालेस से भिड़ना होगा। मिरालेस ने स्पेन के हमवत खिलाड़ी अल्बर्ट रामोस-विनोलास 6-4, 2-6, 6-4 से मात दी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…