दिनेश कार्तिक ने की मैदान में जबरदस्त वापसी, प्रमुख टी20 टूर्नामेंट में जड़ दिए 38 गेंदों में नाबाद 75 रन…

मुंबई, 22 फरवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इंग्लिश कमेंट्री पैनल में मौजूद दिनेश कार्तिक ने तीसरे मैच से पहले मिले ब्रेक का फायदा उठाया और वापसी करते हुए मैदान में बल्ले से धुआंधार पारी खेली। कार्तिक को 31 मार्च से आईपीएल में भी खेलना है और इसीलिए वह खाली मिले समय में मैच प्रैक्टिस के लिए मुंबई में खेले जा रहे डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में शिरकत करते नजर आये और पहले ही मैच में जबरदस्त पारी खेली। कार्तिक ने डीवाई पाटिल ग्रुप बी की तरफ से खेलते हुए आरबीआई की टीम के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ा और 38 गेंदों में नाबाद 75 रनों की पारी खेली।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए डीवाई पाटिल ग्रुप बी की टीम ने आठ ओवर में 66 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये कार्तिक एक अलग अंदाज में दिखे और जमकर बड़े शॉट लगाते हुए एक जबरदस्त नाबाद पारी खेल दी। उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 197.37 के स्ट्राइक रेट से 75 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में पांच चौके और छह छक्के शामिल थे। कार्तिक की पारी की मदद से टीम ने 20 ओवर में 186/6 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीआई की टीम पूरे ओवर खेलकर 161/7 का ही स्कोर बना पाई और 25 रनों से मुकाबला हार गई। इस तरह डीवाई पाटिल ग्रुप बी ने मुकाबला अपने नाम किया।
आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे दिनेश कार्तिक : दिनेश कार्तिक 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। उन्हें भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और उसके बाद से वह वापसी करने में नाकाम रहे हैं। अनुभवी खिलाड़ी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में कमेंट्री करते दिख रहे हैं और दर्शकों को उनका अंदाज काफी पसंद भी आ रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…