अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर अमित शाह ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं…
नई दिल्ली, 21 फरवरी। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं दी। अमित शाह ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की सभी को शुभकामनाएं।
यह दिन अपनी मातृभाषा से जुड़कर उसे और अधिक समृद्ध करने के संकल्प का है। जब व्यक्ति अपनी मातृभाषा को समृद्ध करेगा, तभी देश की सभी भाषाएं समृद्ध होंगी और देश भी समृद्ध होगा। अपनी मातृभाषा के अधिकतम उपयोग करने का संकल्प लें।”
शाह ने कहा कि “जब कोई बच्चा अपनी मातृभाषा में पढ़ता, बोलता और सोचता है, तो इससे उसकी सोचने की क्षमता, तर्क शक्ति, विश्लेषण और शोध की क्षमता बढ़ती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने ‘नई शिक्षा नीति’ के माध्यम से मातृभाषा में शिक्षा पर जोर दिया है। यही भारत के स्वर्णिम कल का आधार बनेगा।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…