उप्र: सुलतानपुर में 24 घंटे बाद बहाल हुआ रेल यातायात…

उप्र: सुलतानपुर में 24 घंटे बाद बहाल हुआ रेल यातायात…

रात भर चला विशेष अभियान, 2 मालगाड़ी की भिड़ंत में डिरेल हुए थे 8 डिब्बे, प्रभावित था ट्रैक

सुलतानपुर, 17 फरवरी। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर लगभग 24 घंटे बाद रेल यातायात बहाल हो गया है। लखनऊ-वाराणसी वाया सुलतानपुर रेलखंड पर अप और डाउन रूट पर यात्री गाड़ियों का संचालन शुरू हो गया। जिसे लेकर रेल प्रशासन के साथ पैसेंजर्स ने राहत की सांस ली है।

गुरुवार सुबह सुलतानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के निकट आमने-सामने दो मालगाड़ियों की टक्कर में 8 डिब्बे पटरी से उतर गये थे। उच्च स्तरीय टीम ने मामले की तकनीकी जांच शुरू की। सबसे पहले एक ट्रैक चालू हुआ। जिस पर 8:40 बजे मालगाड़ी को वाराणसी के लिये रवाना किया गया। इसी तरह एक घंटे बाद 9:40 बजे दूसरी मालगाड़ी को रवाना किया गया। शुक्रवार तड़के यात्री गाड़ी भी रवाना की गई। जिसमें महाकाल एक्सप्रेस, महामना एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस व साकेत एक्सप्रेस ट्रेन निकाली गई। लखनऊ से आए मंडल अधिकारियों की मौजूदगी में रातभर विशेष अभियान चलाया गया। स्टेशन अधीक्षक ने रेल संचालन बहाल होने की पुष्टि की है।

जीएम बोले-इंक्वायरी रिपोर्ट के आधार पर हम लेंगे अगला एक्शन

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि सिग्नल के कारणों के चलते यह हादसा प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है। उच्चस्तरीय अधिकारियों के निर्देशन में इंक्वायरी सेटअप की गई है। इंक्वायरी रिपोर्ट के आधार पर अगला एक्शन हम लेंगे। रिपोर्ट के आधार पर हादसे को रोकने के प्रयास और भविष्य में इसके निराकरण की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे।

गौरतलब है कि लखनऊ-वाराणसी पर सुलतानपुर रेलखंड पर गुरुवार सुबह लगभग 5:30 बजे बड़ा हादसा हुआ था। वाराणसी से सुलतानपुर आ रही मालगाड़ी उसी ट्रैक पर खड़ी विपरीत दिशा में आ रही मालगाड़ी से टकरा गई थी। आनन-फानन में दुर्घटना राहत ट्रेन को लखनऊ से सुल्तानपुर भेजा गया था। 15 घंटे की जद्दोजहद के बाद डाउन लाइन को शुरू कर दिया गया है।

जीएम उत्तर रेलवे आशुतोष गंगवार देर शाम सुलतानपुर जंक्शन पहुंचे जहां उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा किया। अधिकारियों को जल्द से जल्द रेल यातायात बहाल करने के बारे में दिशा निर्देश दिए थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…