सरकारी स्कूलों में कॉन्वेंट की तर्ज पर कार्य पुस्तिका मिलेगी…
नोएडा। जिले के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं बहुत जल्द कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर पुस्तिकाओं पर कार्य करते दिखाई देंगे। छात्र-छात्राओं के लिए हर विषय की कार्य पुस्तिकाओं के लिए व्यवस्था की जा रही है। कार्य पुस्तिकाओं पर छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन प्रश्नों के जबाव देने का अभ्यास कराया जाएगा।
परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का ज्ञान बढ़ाने के उदेश्य से कार्य पुस्तिकाओं पर कार्य कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है। जिले में 80 से ज्यादा परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई कराई जा रही है। कक्षा चार व पांच के प्रत्येक ऐसे में इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को निशुल्क कार्य पुस्तिकाएं उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है। राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से मिले निर्देशों से काफी छात्रों को लाभ मिलेगा। छात्र-छात्राओं को कार्य पुस्तिकाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रिंटिंग का आदेश जारी कर दिया गया है।
कार्य पुस्तिकाओं की आपूर्ति के बाद विद्यालयों में भेजा जाएगा। कार्य पुस्तिकाओं पर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को काम करने का मौका मिलेगा, तो उत्साह बढ़ेगा। नए सत्र से इसकी शुरुआत होगी। बता दें कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में पहली बार शासन से विद्यार्थियों के लिए एक अप्रैल से किताबें उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। जिले में एक लाख से ज्यादा किताबें पहुंच चुकी है, जिन्हें सत्र शुरू होने के साथ ही वितरित कर दिया जाएगा। अब विद्यार्थियों को कार्य पुस्तिका भी मिलेगी। इनकी प्रिंटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। अबतक किताबें आने में ही छह माह समय गुजर जाते थे।
बीईओ समय-समय पर करेंगे सत्यापन : कार्य पुस्तिकाओं के निरीक्षण की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों की होगी। जिससे शासन की मंशा के मुताबिक बच्चों का ज्ञान बढ़ सके। खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण के दौरान कार्य पुस्तिकाओं पर बच्चों का काम देखेंगे तथा कार्य पुस्तिका पर अपने हस्ताक्षर भी करेंगे।
शिक्षकों को प्रतिदिन करना होगा मूल्यांकन : अंग्रेजी माध्यम के लिए चयनित किए गए परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक कार्य पुस्तिकाओं पर प्रतिदिन अपने विषय का कार्य होमवर्क के रूप में करने को देंगे। अगले दिन शिक्षक कार्य पुस्तिकाओं पर कए गए होमवर्क का मूल्यांकन कर अपने हस्ताक्षर के साथ तिथि भी अंकित करेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…