ट्रेनी इंजीनियर ने 11वें फ्लोर से लगाई छलांग…
नोएडा, 16 फरवरी। थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अंतर्गत एचसीएल कंपनी में ट्रेनी इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया। इंजीनियर ने 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी। मृतक की पहचान क्षितिज इंगोले (22), निवासी नागपुर, महाराष्ट्र हुई है। वह नोएडा में रायपुर खादर में ये रहता था। इसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। लेकिन मराठी में होने की वजह से इसको समझने के लिए ट्रांसलेटर को बुलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इंगोले ने पांच महीने पहले ही एचसीएल कंपनी में एक ट्रेनी इंजीनियर के रूप में करियर की शुरुआत की थी। बुधवार शाम को करीब साढ़े बजे के आसपास इसने इमारत की 11वीं मंजिल से छलांग लगा दी। कंपनी के कर्मचारियों के मुताबिक 22 वर्षीय क्षितिज काफी हंसमुख और मिलनसार था और कुछ दिनों से किसी बात को लेकर तनाव में रहता था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार युवक पहले 11वीं मंजिल पर छज्जे के सहारे कुछ देर तक लटका रहा, उसके बाद कूद गया। घटना की जानकारी मिलते ही कंपनी के कर्मचारी और क्षितिज के साथी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को मृतक के पास चार पन्ने का एक सुसाइड नोट मिला है,जो मराठी में है। पेज के अंतिम पृष्ठ पर क्षितिज ने अंग्रेजी में लिखा कि उसकी मौत के बाद किसी को परेशान न किया जाए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…