बारात से लौट रहा वाहन पलटने से पानी में डूबकर तीन युवकों की मौत…

बारात से लौट रहा वाहन पलटने से पानी में डूबकर तीन युवकों की मौत…

बेगूसराय, 16 फरवरी। बिहार के बेगूसराय से बारात गए वाहन के अनियंत्रित होकर बुधवार देर रात पानी भरे गड्ढे में पलटने से बेगूसराय के तीन युवकों की खगड़िया में मौत हो गई। घटना गौशाला रोड-बछौता-अलौली सड़क की है। शव का पोस्टमार्टम बेगूसराय सदर अस्पताल में कराया गया है।

मृतक की पहचान बेगूसराय निवासी संतोष पांडेय, दीपक पाठक एवं अन्नु कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बेगूसराय जिला मुख्यालय के बाघा वायपास से सभी लोग खगड़िया बारात गए थे। बारात से लौटने के दौरान करीब 1:30 बजे रात में स्टेरिंग फेल होने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गया।

वाहन पलटने के बाद ड्राइवर एवं आगे बैठा एक युवक किसी तरह बाहर निकल गया। लेकिन बीच के सीट पर बैठे तीनों युवक बाघा निवासी संतोष कुमार पांडेय (45 वर्ष), विनोदपुर निवासी दीपक पाठक (35 वर्ष) एवं लोदीडीह निवासी अन्नु कुमार (30 वर्ष) नहीं निकल सके। इसके बाद गाड़ी से निकले दोनों युवक दौड़कर बारात स्थल पर पहुंचे और लोगों को घटना की जानकारी दिया।

वहां से आए लोग तीनों को पानी से निकालकर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है संतोष कुमार पांडेय, दीपक पाठक एवं अन्नु कुमार अलग-अलग वाहन से बारात गए थे। लेकिन वापसी में यह तीनों पंकज कुमार नाम के एक अन्य युवक के साथ बोलेनो से लौट रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, उप महापौर अनिता राय, भाजपा नेता बलराम सिंह, राम कल्याण सिंह, लाल बहादुर महतो, सांसद प्रतिनिधि शंभू कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। राज्य सभा सदस्य राकेश सिन्हा ने दुखद हादसे पर शोक जताते हुए अहले सुबह अधिकारियों से बात कर जल्द पोस्टमार्टम कराने एवं परिजनों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

उल्लेखनीय है कि बेगूसराय में सड़क हादसे में काफी वृद्धि हो गई है। प्रत्येक दिन सड़क हादसा में लोगों की मौत हो रही है। चार दिन पहले ही बेगूसराय से दार्जिलिंग जा रहे स्कॉर्पियो और ट्रक में टक्कर से तीन युवकों की मौत हो चुकी थी। उस हादसे से लोग अभी उबरे भी नहीं थे, कि फिर एक साथ बेगूसराय के तीन युवकों की मौत से जिला में कोहराम मच गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…