बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 341 अंक उछला…

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 341 अंक उछला…

नई दिल्ली, 16 फरवरी। शेयर बाजार मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बढ़त के साथ खुला। लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 341 अंकों की बढ़त के साथ एक बार फिर 62 हजार की ओर अग्रसर है।

कारोबार की शुरुआत में निवेशकों की जोरदार खरीदारी की बदौलत बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 340.73 अंक यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 61,615.82 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 99.25 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 18,115.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज शुरुआती कारोबार में निवेशकों ने अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और जमकर खरीदारी की है, जिससे ये स्टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए।

वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, हीरो मोटोकॉर्प और टाइटन जैसी कंपनियों के शेयरों में लगातार बिकवाली हो रही है, जिससे ये स्टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 242.83 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 61,275.09 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 86 अंक यानी 0.48 फीसदी उछलकर 18,015.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…