पत्रकारों की आवास समस्या का होगा हल : सीएम गहलोत…
बारां,। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंगलवार को बारां प्रवास पर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिलीप शाह के नेतृत्व में पत्रकारों ने उनसे भेंट कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जिले के तहसील, उपखंड समेत जिला मुख्यालय के पत्रकारों को आवासीय भूखंड मुहैया करवाने के साथ ही जिला प्रेस क्लब भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटन तथा पत्रकार अधिस्वीकरण नियमों में शिथिलता के तहत 25 वर्ष से अधिक अनुभवशाली पत्रकारों का अधिस्वीकरण किए जाने की मांग की। गहलोत ने कहा कि सरकार जिलों के पत्रकारों की आवासीय समस्या के निराकरण के लिए कटिबद्ध है। सरकार ने इस स्तर पर प्रयास भी किए हैं। स्वायत्त शासन विभाग ने राज्यभर के नगर परिषद एवं नगर पालिकाओ को इस संबंध में 10 बीघा भूमि चिन्हित कर विभाग को शीघ्र रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है। इस पर शीघ्रता से कार्यवाही करवाई जाकर जिला कलेक्टरों व परिषद आयुक्त को निर्देशित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वे पत्रकार समस्याओं का शीघ्र समाधान कराएंगे। श्री गहलोत के साथ खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया भी साथ थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…