नेपाल के बाद अब बांग्लादेश जाएंगे विदेश सचिव…

नेपाल के बाद अब बांग्लादेश जाएंगे विदेश सचिव…

नई दिल्ली, 14 फरवरी। विदेश सचिव विनय क्वात्रा बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमन के निमंत्रण पर 15-16 फरवरी तक बांग्लादेश की आधिकारिक यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश सचिव की आगामी यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी और विविध क्षेत्रों में चल रहे सहयोग को गति प्रदान करेगी। मंत्रालय के अनुसार दोनों विदेश सचिव राजनीतिक व सुरक्षा, जल, व्यापार व निवेश, बिजली व ऊर्जा, रक्षा, कनेक्टिविटी और उप-क्षेत्रीय सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश की यात्रा भारत की ”पड़ोसी प्रथम” की नीति को दी गई सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप है। बांग्लादेश भारत का विकास साझेदार है और इस क्षेत्र में सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…