बरेली: अपनी रकम पाने की उम्मीद में जिले से लेकर देहात तक तहसीलों में लगी निवेशकों की लंबी कतार…
बरेली,। अपनी खून पसीने की मोटी कमाई को दुगना करने के लिए सहारा और पर्ल्स जैसी कंपनियों में रुपया निवेश करने वाले लोगों को अपनी डूबी रकम मिलने की कुछ आस नजर आई है। शासन ने सभी जिलों से ऐसे लोगों की सूची मांगी है। जिसको लेकर लगभग 15 दिन से ऐसे लोगों के फार्म सभी तहसीलों में जमा किए जा रहें है।
सदर तहसील से लेकर देहात तक तहसीलों में निवेशकों की लंबी कतार नजर आ रही है। पैसे मिलने की आस में सुबह से ही तहसीलों में निवेशकों की लंबी कतार लग जा रही है। कोई दिन भी ऐसा नहीं होगा जिस दिन हजारों की सख्या में तहसीलों में फार्म जमा करने के लिए लोग न आ रहे हों। लोगों को काफी आस है कि उनका डूबा रूपया अब वापस मिल जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…