ठेकेदार से मारपीट कर पहली मंजिल से फेंककर उतारा मौत के घाट, घर में घुसकर घटना को दिया अंजाम…
कानपुर,। चमनगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र के कुछ युवकों ने नशेबाजी में हुए विवाद के बाद एक ठेकेदार को घर में घुसकर मारापीटा। इसके बाद पहली मंजिल से धक्का दे दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई ने पुलिस को हत्या किए जाने की नामजद तहरीर दी है।
चमनगंज के श्रीनगर मोहल्ले में रहने वाले (46) वर्षीय श्याम जायसवाल जाजमऊ स्थित एक टेनरी में ठेकेदारी करते थे। उनके परिवार में पत्नी पिंकी और पांच माह का बेटा है। मृतक के छोटे भाई हरी शंकर जायसवाल ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि रविवार रात 11.30 और 12.30 बजे के बीच उनके भाई श्याम अपने मित्रों के साथ पार्टी करने की बात कहकर निकले थे।
इस दौरान मोहल्ले में रहने वाले सिद्धार्थ नाम के युवक से नशे में किसी बात को लेकर जमकर विवाद हो गया तो आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत करा दिया। आरोप है, कि इस दौरान देर रात सिद्धार्थ दोबारा नशे की हालत में घर आया और उनके भाई के साथ जमकर मारपीट करने लगा। इसके बाद भाई श्याम को पहली मंजिल से धक्का देकर नीचे फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उपचार के लिए उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस पर उन्होंने मोहल्ले में रहने वाले सिद्धार्थ के खिलाफ पर हत्या की तहरीर दी।
सूचना पाते ही चमनगंज थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना से साक्ष्य जुटाने के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी के फुटैज भी देखे जा रहे हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। इस मामले में छोटे भाई हरीशंकर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
अपराध का गढ़ चमनगंज
शहर का अति संवेदनशील इलाका कहे जाने वाला चमनगंज क्षेत्र में आए दिन नशेबाजी और गुडंई को लेकर तमाम अपराध की घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस इस अंकुश लगा पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। इलाकों में रहने वालों का साफ कहना है कि पुलिस कतई गश्त नहीं करती है, जिसके कारण रोज शाम होते ही सड़क पर जमकर नशेबाजी होने लगती है। लोगों का साफ आरोप है कि हर तरह का अपराध इस थानाक्षेत्र में हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार नहीं चेत रहे हैं। ऐसा ही मामला रविवार को देखने को मिला, जहां नशेबाजी में हुए दो बार के विवाद में एक ठेकेदार की जान चली गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…