विकास में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : तूलिका रानी…
मेरठ़,। स्क्वाड्रन लीडर और जी-20 उत्तर प्रदेश की ब्रांड एंबेसडर तूलिका रानी ने कहा कि आज महिलाएं किसी से कम नहीं है। महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व कर रही है। विकास में क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।
चौधरी चरण सिंह विवि के समाज शास्त्र विभाग में सोमवार को जी-20 की जागरूकता के लिए वी केयर फाउंडेशन ने ‘विकास में महिला नेतृत्व की भूमिका’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। वी केयर फाउंडेशन लखनऊ की अध्यक्ष डॉ. रेनू सिंह ने कहा कि महिलाओं के साथ जुड़ी लोगों की नकारात्मक मानसिकता, उनकी क्षमता की उपेक्षा और उलाहना, जो महिलाओं का पथ कठिनाईयों से भर देते हैं। इन सबके बीच से महिला फिर भी अपना रास्ता बना लेती है और जीत हासिल करती है। एवरेस्ट फतेह कर चुकी स्क्वाड्रन लीटर तूलिका रानी ने अपने करियर के अनुभवों को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया, जिससे उन्हें जीवन में लक्ष्य की ओर बढ़ने में सहायता मिले। उन्होंने कहा कि हर इंसान सिर्फ अपना ही प्रतिनिधि नहीं होकर अपने परिवार, समाज, प्रदेश और देश का प्रतिनिधि होता है। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण इस पृथ्वी का समझदार वासी बनना है तो पूरी पृथ्वी के विकास की ओर अग्रसर हो। जी-20 नोडल ऑफिसर और ब्रांड एंबेसडर डॉ. संजीव कुमार ने जी-20 के बारे में छात्रों को बताया और देश के आर्थिक विकास के लिए इसकी भूमिका को समझाया।
इस अवसर पर कुलसचिव धीरेंद्र कुमार, प्रो. योगेंद्र सिंह, डॉ. नेहा गर्ग, प्रो. आलोक कुमार, वाईपी सिंह, डॉ. जितेंद्र गोयल, डॉ. अजित सिंह, सोनल भूषण आदि उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…