शिवपाल यादव ने जमकर की नितिन गडकरी की तारीफ, ट्वीट कर दिया धन्यवाद…
लखनऊ, 13 फरवरी। समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद भी दिया है। बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने लखनऊ आये थे। इस दौरान उन्होंने मंच से स्वर्गीय राममनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव को याद किया और उनसे जुड़े संस्मरण भी सुनाये। केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि राजनीती में अच्छी बातों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसको लेकर शिवपाल यादव ने गडकरी का आभार व्यक्त किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…