उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा, दो युवकों की मौत…
सुलतानपुर, 11 फरवरी। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में बलिया-लखनऊ राजमार्ग पर दियरा चौराहे के पास अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को कुचल दिया। घटना में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक सोनू सोनकर (25) का दो सप्ताह बाद विवाह होना था, जिसका निमंत्रण देकर वह लौट रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर के करौंदिया मुहल्ले के निवासी सोनू सोनकर का 28 फरवरी विवाह को होना था। शुक्रवार को वह अपने विवाह का कार्ड बांटने निकला था। सनी सोनकर नामक युवक भी उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार था। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर अर्जुन और महेश नामक युवक सवार थे।
कार्ड बांटकर लौटते समय मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियरा के पास पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसके बाद उनपर सवार चारों युवक सड़क पर जा गिरे। सभी को गंभीर चोट आईं। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने चारों युवकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सोनू और सनी (27) को मृत घोषित कर दिया। मोतिगरपुर के थाना प्रभारी ने बताया कि घटना शुक्रवार की रात की है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…