400 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 223 रनों की बढ़त…
नागपुर, 11 फरवरी। नागपुर में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में भारत की पहली पारी समाप्त हुई। भारत ने अपनी पहली पारी में 139.3 ओवर में 400 का स्कोर बनाया और 223 रनों की विशाल बढ़त ले ली। अक्षर पटेल शतक से चूक गए, वहीं मोहम्मद शमी ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और एक तेजतर्रार पारी खेली।
कल के स्कोर 321/7 से आगे खेलते हुए तीसरे दिन भारत ने सबसे पहले रविंद्र जडेजा का विकेट गंवाया। जडेजा अपने कल के स्कोर में चार रनों का इजाफा कर पाए और 70 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार बने। यहाँ से अक्षर पटेल को मोहम्मद शमी का साथ मिला, जिन्होंने आठवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 380 तक पहुँचाया। शमी ने दो चौके और तीन छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली और एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हुए।
अक्षर ने संभलकर बल्लेबाजी की और सभी को उम्मीद थी कि वह शतक बनाएंगे लेकिन 84 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस तरह भारत की पहली पारी 139.3 ओवर में 400 के स्कोर पर सिमट गई और टीम ने 223 रनों की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी ने 124 रन देकर सात विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट की डेब्यू पारी में तीसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किये।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन का स्कोर इस प्रकार है…
आस्ट्रेलिया पहली पारी : 177 रन
भारत पहली पारी :
रोहित शर्मा बो कमिंस 120
केएल राहुल का और बो मरफी 20
रविचंद्रन अश्विन पगबाधा बो मरफी 23
चेतेश्वर पुजारा का बोलैंड बो मरफी 7
विराट कोहली का कारी बो मरफी 12
सूर्यकुमार यादव बो लियोन 8
रविंद्र जडेजा बो मरफी 70
श्रीकर भरत पगबाधा बो मरफी 8
अक्षर पटेल बो कमिंस 84
मोहम्मद शमी का कारी बो मरफी 37
मोहम्मद सिराज नाबाद 1
अतिरिक्त : 10 रन
कुल योग : 139.3 ओवर में 400 रन
विकेट पतन : 1.76, 2.118, 3.135, 4.151, 5.168, 6.229, 7.240, 8.328, 9.380
गेंदबाजी :
कमिंस 20.3.3.78.2
बोलैंड 17.4.34.0
लियोन 49.13.126.1
मरफी 47.12.124.7
लाबुशेन 5.0.24.0
रेनशॉ 1.0.7.0
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…