पहला टेस्ट : दूसरे दिन लंच तक भारत 151/3, बढ़त के लिए 26 रनों की जरूरत…

पहला टेस्ट : दूसरे दिन लंच तक भारत 151/3, बढ़त के लिए 26 रनों की जरूरत…

नागपुर, 10 फरवरी। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त बनाने के लिए 26 रनों की और जरूरत है। दिन की शुरुआत से, भारत पहले दिन एक विकेट के नुकसान पर 77 रन पर था, जहां कप्तान रोहित शर्मा 69 गेदों पर 56 रन बनाकर खेल रहे थे और आर. अश्विन शून्य पर थे। वहीं, दिन की शुरुआत दोनों बल्लेबाजों ने की। हालांकि, अश्विन 23 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें गेंदबाज टी मर्फी ने अपनी गेंद पर शिकार बनाया और एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया। अश्विन के बाद चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए। पुजारा भी शर्मा के साथ ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रहे और टी मर्फी की गेंद पर बोलैंड को कैच थमा बैठे। इस दौरान उन्होंने 7 रन बनाए। पुजारा के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और शर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पारी को संभाला और लंच तक 142 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के के साथ 85 रन पर बने हुए हैं। साथ ही कोहली 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए, जिसमें भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके। साथ ही अश्विन ने तीन विकेट झटके थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…