यूनान में नौका डूबने से चार लोगों की मौत…

यूनान में नौका डूबने से चार लोगों की मौत…

एथेंस, 06 फरवरी। यूनान के द्वीप लेरोस के तट पर प्रवासियों को ले जा रही एक नौका रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे तीन लड़कों और एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नौका पर कम से कम 41 लोग सवार थे।

यूनान के तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसने समुद्र में एक शव तैरता हुआ देखा है। इसके बाद मौके पर तीन पोत और एक विमान भेजा गया, जहां से एक महिला का शव मिला और एक बेसुध लड़के समेत 39 लोगों वहां से निकाला गया।

उन्होंने बताया कि बेसुध मिले लड़के सहित दो और लड़कों की रविवार शाम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दोपहर में तीन नाबालिगों और दो व्यस्कों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाकी यात्री आश्रय शिविर में हैं। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तेज हवाएं चलने और बारिश के कारण नौका करीब आधी पानी में डूब गई थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…