पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोंटी देसाई बने नेपाल क्रिकेट टीम के कोच…

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोंटी देसाई बने नेपाल क्रिकेट टीम के कोच…

काठमांडू, 06 फरवरी। नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भारत के पूर्व क्रिकेटर मोंटी देसाई को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रमुख प्रशिक्षक नियुक्त किया है। क्रिकेट एसोसिएशन की सिफारिश के बाद राष्ट्रीय खेलकूद परिषद ने मोंटी के नाम पर अपनी सहमति देते हुए नियुक्ति के लिए हरी झंडी दे दी थी।

वेस्टइंडीज, कनाडा, यूएई जैसी टीमों के होड कोच रह चुके मोंटी का नेपाली क्रिकेट के साथ पुराना रिश्ता है। वर्ष 2015 में मोंटी के बैटिंग कोच रहते ही नेपाल ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच खेला था। मोंटी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की राजस्थान रॉयल्स टीम के भी हेड कोच रह चुके हैं।

नेपाली क्रिकेट टीम इस समय 14 फरवरी से शुरू हो रहे स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ ट्राई सीरिज खेलने की तैयारी कर रही है। मोंटी को पिछले हफ्ते ही नेपाल बुला कर प्रशिक्षण के काम में लगा दिया था लेकिन उनकी आधिकारिक नियुक्ति आज हुई है।

इससे पहले मनोज प्रभाकर नेपाली क्रिकेट टीम के हेड कोच थे लेकिन पिछले साल दिसम्बर में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से ही नए कोच की तलाश की जा रही थी। मोंटी के साथ नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन ने दो साल का करार किया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…