आईजीआई: कपड़ों में छिपाकर रखी गई विदेशी मुद्रा बरामद, यात्री गिरफ्तार…
नई दिल्ली,। दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने बैंकॉक जा रहे एक भारतीय यात्री को पकड़ा जिसने अपने सामान में रखे कपड़ों में करीब 50 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा छिपा रखी थी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सुरक्षा जांच के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर सुरक्षाकर्मियों ने इस व्यक्ति को रोका।
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर तैनात कर्मियों ने एक्स-रे स्कैनर पर मुद्रा की संदिग्ध तस्वीरें देखीं और इसलिए आगे की जांच करने का फैसला किया।
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री को इंडिगो एअरलाइंस की उड़ान से बैंकॉक जाना था। उन्होंने कहा कि उसके सामान में रखे कपड़ों से 51,800 यूरो और 5,000 अमेरिकी डॉलर की नकदी बरामद की गई जिसका मूल्य भारतीय मुद्रा में करीब 50 लाख रुपये है।
अधिकारी ने बताया कि यात्री को आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया क्योंकि वह इतनी बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने का सही कारण नहीं बता सका।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…