यूक्रेन को लंबी दूरी के लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम बम देगा अमेरिका…
वाशिंगटन, 03 फरवरी। अमेरिका आखिरकार यूक्रेन को दूर स्थित ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम बम देने को तैयार हो गया है। अमेरिकी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। करीब एक साल से रूस के आक्रमण का सामना कर रहा यूक्रेन अपने क्षेत्र को उसके कब्जे से वापस लेने के लिए कार्रवाई तेज कर रहा है। ऐसे में ये बम उसके काफी काम आ सकते हैं।
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका 2.17 अरब डॉलर के सहायता पैकेज के हिस्से के रूप में ‘ग्राउंड लॉन्च्ड स्मॉल डायमीटर बम’ प्रदान करेगा। इसकी आधिकारिक घोषणा शुक्रवार को की जा सकती है। इस सहायत पैकेज में पहली बार सभी अलग-अलग वायु रक्षा प्रणालियों को जोड़ने वाले उपकरण भी शामिल हैं। कई महीने से अमेरिकी अधिकारी यूक्रेन को ये बम देने से झिझक रहे थे, क्योंकि इनका इस्तेमाल रूस के कुछ इलाकों को निशाना बनाने के लिए किया जा सकता है, जिससे संघर्ष बढ़ने की आशंका है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…