ग्लोबल मार्केट से तेजी के संकेत, ज्यादातर एशियाई बाजारों में बढ़त…
नई दिल्ली, 01 फरवरी। भारत में आज बजट का दिन होने की वजह से शेयर बाजार भले ही बजटीय प्रावधानों को लेकर सतर्क मुद्रा में है, लेकिन दुनियाभर के बाजारों से आज मजबूत संकेत मिल रहे हैं।
पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दबाव होने के बावजूद सपाट स्तर पर मिलाजुला कारोबार करते रहे। दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है।
पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट में जोरदार तेजी का रुख बना रहा। तीनों सूचकांकों में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान जमकर खरीदारी होती रही। नैस्डेक 190.74 अंक यानी 1.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,584.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.46 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4,076.60 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डाऊ जोंस 368.95 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की छलांग लगाकर 34,086.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा, जिसकी वजह से यहां के तीनों इंडेक्स सपाट स्तर पर कारोबार कर के बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,771.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स ने 0.01 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 7,082.42 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स भी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 15,128.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी का रुख नजर आ रहा है। यहां के 9 प्रमुख बाजारों में से सिर्फ एक में मामूली गिरावट नजर आ रही है। शेष सभी बाजारों में आज तेजी का रुख बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी 154.50 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,906.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,355.98 अंक के स्तर पर दिखाई दे रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स फिलहाल 0.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ 21,902.35 अंक के स्तर पर बना हुआ है।
अभी तक के कारोबार में ताइवान वेटेड इंडेक्स 86.21 अंक यानी 0.56 प्रतिशत उछलकर फिलहाल 15,351.41 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,437.61 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,682.01 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,870.08 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.10 अंक की मजबूती के साथ 3,258.93 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…