साइबर सुरक्षा सहयोग पर क्वाड की दो दिन की बैठक सम्पन्न…
नई दिल्ली,। एशिया प्रशांत पर भारत और अमेरिका सहित चार प्रमुख देशों के समूह क्वाड के बीच साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर इन देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की यहां दो दिन की बैठक मंगलवार को सम्पन्न हुई जिसमें साइबर अपराधों को रोकने तथा इसके के लिए राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय क्षमता बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा हुई।
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार बैठक के दौरान, प्रतिभागियों ने खतरे की जानकारी साझा करने, डिजिटल रूप से सुरक्षित उत्पादों और सेवाओं के लिए आपूर्ति श्रृंखलाओं में संभावित जोखिमों की पहचान करने और मूल्यांकन करने और भारत-प्रशांत क्षेत्र के लाभ के लिए व्यापक सॉफ्टवेयर विकास पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार के लिए आधारभूत सॉफ़्टवेयर सुरक्षा आवश्यकताओं को संरेखित करने पर चर्चा की।
समूह ने क्वाड सदस्यों के लिए और भारत-प्रशांत क्षेत्र में भागीदारों के लिए साइबर सुरक्षा क्षमता निर्माण पर भी चर्चा की।
बैठक में ऑस्ट्रेलिया के गृह विभाग के सचिव माइकल पेजुल्लो एओ,भारत के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पंत, जापान के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मसाताका ओकानो और अमेरिका की उप राष्ट्रीय सुरक्षा साइबर सुरक्षा सहयोग ऐनी न्यूबर्गर ने भाग लिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…