नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत गणतंत्र दिवस पर ज्योति बाबा के आतिथ्य में नशा मुक्त का भव्य कार्यक्रम हुआ संपन्न…

नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत गणतंत्र दिवस पर ज्योति बाबा के आतिथ्य में नशा मुक्त का भव्य कार्यक्रम हुआ संपन्न…

हरदोई। नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत आदर्श ग्रामीण भारतीय विद्यालय बिलग्राम के तत्वाधान में सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से हरदोई को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ 26 जनवरी 2023 को प्रदेश स्तरीय नशा मुक्त बाल संकल्प समारोह एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन नशा मुक्त समाज आंदोलन के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा के मुख्य आतिथ्य एव समाजसेवी संतोष प्रजापति के संयोजन में बिलग्राम हरदोई में किया गया, हेलो हेलो मुख्य अतिथि के संबोधन में योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस देश में बड़े उत्साह और जोश के साथ आम लोगों की भागीदारी थीम के साथ मनाई जा रही है 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू होने की तिथि से प्रतिवर्ष 26 जनवरी को देश का हर बच्चा बुजुर्ग और युवा बड़े उल्लास से तिरंगे की आन बान शान को बनाए रखने के लिए नए संकल्पों के साथ मनाता है। इस मौके पर श्री मोतीराम प्रजापति संरक्षक वीरेंद्र राठौर राष्ट्रीय अध्यक्ष भोले जय भोले सेवा समिति राजेश कुमार प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि ज्योति बाबा को 51 किलो का माला पहना कर विशेष रूप से सम्मानित किया, जिसमें पूरे देश के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ समाजसेवियों एवं विभिन्न एनजीओ ने शिरकत की, आयोजन को भव्यता प्रदान करने में सोशल ऑडिट टीम के कुंदन सैनी,विमलेश कुमारी एवं विनय कुमार समेत तमाम सारे साथियों ने जोश से भाग लिया, आदर्श ग्रामीण भारती विद्यालय बिलग्राम के बच्चों ने उत्कृष्ट कार्यक्रम में नशा मुक्त के कई नुक्कड़ नाटक शिक्षित नेता शिक्षित गांव ,बाल बंधुआ मजदूरी महिला हिंसा इत्यादि प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को ना सिर्फ भावविभोर किया बल्कि सोचने को विवश भी कर दिया। अध्यापिका पूजा देवी कोरियोग्राफर के नेतृत्व में बच्चों की अति सुंदर प्रस्तुति के लिए उड़ान 2023 ट्रॉफी से सम्मानित किया गया, ज्योति बाबा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं रागिनी प्रिंसी आराध्या सेजल स्वाति सविता श्रद्धा गौरी सोनाली ज्योति वैष्णवी साक्षी माही अमन गोलू करण विकास दीपक श्याम अचल राज नितिन कृष्णा सिद्धार्थ अवनीश इत्यादि को विशेष रूप से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी को भारत के बच्चों को नशा, प्रदूषण,कुपोषण,हिंसा, प्लास्टिक,रोड सेफ्टी नियमों की जानकारी के साथ बारिश की हर बूंद बचाने, भ्रष्टाचार समाप्त करने समेत बाल बंधुआ मजदूरी मिटाने का संकल्प योग गुरु ज्योति बाबा ने कराया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले अति विशिष्ट जन भूमि अग्रवाल, दिल्ली, गीता पाल इत्यादि थी

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…