कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, 3 भाषाओं में होगी रिलीज…
मुंबई, 28 जनवरी। अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कुछ समय से चंद्रमुखी 2 को लेकर चर्चा में हैं। तमिल अभिनेता राघव लॉरेंस कंगना के अपोजिट भूमिका में दिखाई देंगे। यह 2005 में आई तमिल फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल है। इसमें रजनीकांत और ज्योतिका सरवनन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। अब नेटफ्लिक्स इंडिया साउथ ने खुलासा किया है कि यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। यह फिल्म तेलुगू, मलायलम और कन्नड़ में स्ट्रीम होगी। चंद्रमुखी 2 का निर्माण लाइका फिल्म्स के बैनर तले किया जाएगा। खबरों की मानें तो फिल्म में कंगना एक विश्व प्रसिद्ध डांसर की भूमिका अदा करेंगी। कंगना के खाते से इससे अलग भी कई फिल्में जुड़ी हैं। वह फिल्म तेजस में भी दिखेंगी। इसमें वह भारतीय वायु सेना की पायलट की भूमिका में दिखाई देंगी। वह अपनी आगामी फिल्म टीकू वेड्स शेरू पर भी काम कर रही हैं। कंगना अलौकिक देसाई की फिल्म द इनकारनेशन सीता का भी हिस्सा हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…