मिशन मजनू का ओटीटी पर बजा डंका, नेटफ्लिक्स पर भारत में नंबर एक फिल्म बनी…

मिशन मजनू का ओटीटी पर बजा डंका, नेटफ्लिक्स पर भारत में नंबर एक फिल्म बनी…

मुंबई, 28 जनवरी। सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में फिल्म मिशन मजनू में दिखे थे। इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म में देशभक्ति की कहानी दिखाई गई थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है। यह भारत में नेटफ्लिक्स पर नंबर’ और वैश्विक स्तर पर नेटफ्लिक्स पर नंबर-2 गैर अंग्रेजी फिल्म बन गई है। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इस खबर से सिद्धार्थ की खुशी का ठिकाना नहीं है। नेटफ्लिक्स पर जब से मिशन मजनू रिलीज हुई है, इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ और यह भारत में नेटफ्लिक्स पर नंबर’ और वैश्विक स्तर पर नंबर-2 गैर अंग्रेजी फिल्म बन गई है। यह नेटफ्लिक्स पर भारत, कनाडा, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका समेत 18 देशों में शीर्ष’0 फिल्मों की सूची में ट्रेंड कर रही है। इस खबर से सिद्धार्थ सातवें आसमान पर हैं। सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं खुश और उत्साहित होने के साथ दर्शकों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हमारी इस फिल्म को इतना प्यार दिया। दर्शक मेरी फिल्म से जुड़ पाए हैं। उन्हें यह पसंद आई है। एक एक्टर होने के नाते मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात कोई नहीं हो सकती। उन्होंने लिखा, मिशन मजनू को दुनियाभर के दर्शक देख रहे हैं। पहले ही हफ्ते में यह नेटफ्लिक्स पर वैश्विक स्तर पर ट्रेंड कर रही है, जो असामान्य है। मिशन मजनू की कहानी पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे महत्वाकांक्षी रॉ ऑपरेशन पर आधारित है। फिल्म में सिद्धार्थ के अभिनय की तारीफ हुई है। इसमें उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। शांतनु बागची ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता ने मिलकर इसे बनाया है। सिद्धार्थ-रश्मिका के अलावा कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी भी इसमें अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। सिद्धार्थ जल्द ही एक्शन और रोमांच से लबरेज फिल्म योद्धा में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी है। इसे एक सच्ची घटना से प्रेरित बताया जा रहा है। योद्धा सिनेमाघरों में इस साल 7 जुलाई को आएगी। सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी अहम भूमिका में हैं। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है। इसमें सिद्धार्थ के धमाकेदार एक्शन सीन होंगे। ना सिर्फ योद्धा, बल्कि आने वाले दिनों में एक्शन से भरपूर कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। टाइगर 3 और किसी का भाई किसी की जान में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। फाइटर, बुल और बड़े मियां छोटे मियां भी इसी फेहरिस्त में शामिल हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…