जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराकर 13 साल बाद हॉकी विश्व कप के फाइनल में किया प्रवेश…
भुवनेश्वर, । जर्मनी ने विश्व की नम्बर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराकर 13 साल बाद हॉकी विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया।
इस जीत के साथ ही जर्मनी ने अपनी टोक्यो ओलंपिक हार का बदला लेते हुए, 2010 के बाद पहली बार फाइनल में प्रवेश किया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार शुरुआत की। ड्रैग फ्लिकर जेरेमी हेवर्ड (11वें मिनट) और नाथन एफ्राम्स (26वें मिनट) ने पहली दो तिमाहियों में एक-एक गोल कर ऑस्ट्रेलिया को हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त दिला दी।
लेकिन हाफ टाइम के बाद पिलाट, जिन्होंने तीन साल तक अंतरराष्ट्रीय हॉकी नहीं खेली, ने 42 वें मिनट में अपनी ड्रैग-फ्लिक से गोल कर जर्मनी का खाता खोला और उसके बाद 51 वें मिनट में एक और गोल कर जर्मनी को 2-2 की बराबरी दिला दी।
फारवर्ड ब्लेक गोवर्स ने 57वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर ऑस्ट्रेलिया को 3-2 की बढ़त दिला दी और एक बार फिर ऐसा लगा कि तीन बार की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने छठे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, तभी पिलाट ने 58वें मिनट में एक और पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके बाद निकलास वेलेन ने 59वें मिनट में गोल कर जर्मनी को 4-3 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
फाइनल में जर्मनी का सामना गत चैंपियन बेल्जियम और विश्व नंबर 3 नीदरलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…