अपनी जड़ों की ओर लौटे विक्की कौशल, शेयर की अपने ‘पिंड’ की फ़ोटो…

अपनी जड़ों की ओर लौटे विक्की कौशल, शेयर की अपने ‘पिंड’ की फ़ोटो…

मुंबई, 27 जनवरी। अभिनेता विक्की कौशल हाल ही में अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेता कैटरीना कैफ के साथ अपने होमटाउन से मुंबई लौटे और अपनी पुरानी यादों को शेयर किया। स्टार ने इंस्टाग्राम पर अपने ‘पिंड’ की कुछ तस्वीरें शेयर की और पिंड से जुड़े लम्हों को याद किया।

इंस्टाग्राम पर फ़ोटो शेयर करते हुए विक्की कौशल ने लिखा, मेरा पिंड। मेरे बचपन की सारी गर्मी की छुट्टियां यहीं बीती.. पीपल के पेड़ के नीचे ताश और क्रिकेट खेलते हुए। इस जगह के बारे में बहुत कुछ बदल गया है… लेकिन हर बार जब मैं यहां वापस आता हूं तो मुझे जो गर्मजोशी और सुकून महसूस होता है, वह कभी नहीं बदलता! तस्वीरों में विक्की कौसल कैजुअल कपड़ों में अपने होमटाउन की सड़कों पर चलते देखे जा सकते हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…