असम में मैट्रिक की छात्रा से निकाह करने पहुंचा शौहर, काजी समेत चार गिरफ्तार…
बरपेटा (असम), 27 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के गणतंत्र दिवस पर बाल विवाह के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के आह्वान के बाद जिले के सरभोग के कुरबाहा गांव में नाबालिग छात्रा से निकाह करने पहुंचे शौहर सनोवार हुसैन, काजी समेत चार लोगों को गुरुवार रात मैरिज हाल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि छात्रा की उम्र 16 साल से कम है।
सरभोग पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों में बरपेटा रोड स्थित सफाकमर में रहने वाला दूल्हे का पिता सायेब अली, चाचा नूर इस्लाम और काजी सानीदुल अली शामिल है। मैरिज हाल में कुरबाहा गांव के इदरीश अली की बेटी अल्मीना बेगम की शादी का इंतजाम किया गया था। अल्मीना बेगम को इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देनी है। इदरीश अली झांसा देकर मैरिज हॉल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की भूमिका की सराहना की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…