दहेज न मिलने पर पति ने फोन पर दिया तीन तलाक…
गाजियाबाद,। मसूरी थानाक्षेत्र में कार और पांच लाख रुपये न मिलने पर विवाहिता को फोन पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की खातिर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पति और सास-ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मसूरी थानाक्षेत्र के भूड़गढ़ी निवासी हिना का कहना है कि अप्रैल 2018 में उसका निकाह थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ की जाकिर कॉलोनी निवासी अरशद के साथ हुआ था। शादी में उसके परिजनों ने आठ लाख खर्च किए थे, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। ससुरालिया कार और पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। हिना का कहना है कि पति ने उसे फोन किया और कहा कि अगर वह उसकी मांग पूरी नहीं करेगी तो वह उसे अपने घर में नहीं रहेगा। परिजनों की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मांग पूरी न होने की बात कहने पर पति ने फोन पर तीन बार तलाक बोलकर उससे संबंध खत्म कर लिया। घटना के संबंध में पीड़िता ने मसूरी थाने में शिकायत दी। एसीपी मसूरी निमिष पाटिल का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति, सास-ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ तीन तलाक तथा दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…