नशीली चाय पिलाकर लूटने के मामले में दर्ज किया चोरी का केस…
गाजियाबाद,। नशीली चाय पिलाकर चालक से ई-रिक्शा, मोबाइल और नगदी लूटने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने धाराओं में खेल कर दिया। पुलिस ने लूट तो दूर, मुकदमे में जहरखुरानी की धारा भी नहीं लगाई और केस चोरी में दर्ज किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
चौपला मंदिर स्थित सोहनलाल मोहल्ले की खजांची वाली गली में रहने वाला 18 वर्षीय दीपक परमार ई-रिक्शा चलाता है। वह अपने ई-रिक्शा को लालकुआं स्थित स्टैंड पर खड़ा करता है। रोजाना की तरह वह 21 जनवरी को सुबह साढ़े सात बजे स्टैंड से ई-रिक्शा लेकर निकला। कुछ दूर चलने पर उसे दो लोग मिले और कालकागढ़ी चौराहे पर चलने की बात कहकर ई-रिक्शा में बैठ गए। रास्ते में दोनों बदमाशों ने दीपक को पहले चाय और फिर सिगरेट पिलाई। इसके बाद दीपक बेहोश हो गया। दीपक को साढ़े 8 बजे होश आया तो वह कालकागढ़ी पर सड़क किनारे पड़ा हुआ था। वह सुबह 11 बजे तक गिरते-पड़ते घर पहुंचा। दीपक की हालत खराब देख परिवार के लोग उसे एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए। दीपक के भाई सूरज ने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घटना के संबंध में दीपक के मामा सूर्य प्रताप सिंह ने नगर कोतवाली में शिकायत दी। बताया गया है कि पुलिस ने मनमाफिक शिकायत लिखवाकर लूट के मामले को चोरी में दर्ज किया। इतना ही नहीं, पुलिस ने केस में जहरखुरानी की धाराएं भी नहीं लगाई। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी मिलने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…