महिला का शव फंदे से लटका मिला…
नोएडा। सलारपुर कॉलोनी में मंगलवार रात महिला का शव घर में फंदे से लटका मिला। उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्राथमिक जांच में पुलिस ने खुदकुशी की आशंका जताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सलारपुर कॉलोनी में महिला ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। मृतका की पहचान 30 वर्षीय मिथिलेश रावत के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि मिथिलेश की 11 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। वहीं, सेक्टर-83 स्थित फैक्टरी में पेंट का काम करने वाले 55 वर्षीय वीरेंद्र बुधवार सुबह मूर्छित होकर गिर गए। इसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…