एमसीडी की बैठक शुरू, आप के विरोध के बावजूद मनोनीत सदस्यों ने पहले ली शपथ…

एमसीडी की बैठक शुरू, आप के विरोध के बावजूद मनोनीत सदस्यों ने पहले ली शपथ…

नई दिल्ली, 24 जनवरी। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बैठक मंगलवार को शुरू हुई जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के विरोध के बावजूद निर्वाचित प्रतिनिधियों से पहले उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्यों ने शपथ ली। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सदन की बैठक में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी और मार्शल तैनात किए गए हैं। पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने आप के ‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारों के बीच निर्वाचित सदस्यों से पहले नामित सदस्यों को शपथ दिलायी।

आप पार्षद मुकेश गोयल की आपत्तियों के बावजूद पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने निर्वाचित सदस्यों से पहले मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण के बाद मनोनीत सदस्यों ने ‘‘जय श्री राम’’ और ‘‘भारत माता की जय’’ के नारे लगाए। इसके बाद शर्मा ने निर्वाचित पार्षदों को शपथ लेने के लिए बुलाया। पिछली बार छह जनवरी को हुई बैठक में हंगामे से बचने के लिए इस बार नगर निगम सदन, सिविक सेंटर परिसर में और यहां तक कि सदन में आसन के समीप भी भारी सुरक्षा बल तैनात था।

नव निर्वाचित एमसीडी की पहली बैठक महापौर और उपमहापौर का चुनाव किए बिना स्थगित हो गयी थी। आप पार्षदों ने पहले 10 ‘एल्डरमैन’ को शपथ दिलाने के पीठासीन अधिकारी के फैसले का विरोध किया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छह जनवरी को सदन की पहली बैठक के दौरान नगरपालिका भवन में की गई तैनाती की तुलना में इस बार महिला सदस्यों तथा मार्शल सहित बड़ी संख्या में नागरिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। एमसीडी की आज की बैठक में महापौर और उपमहापौर का चुनाव किए जाने की संभावना है जिससे दिल्ली को पूरे 10 साल बाद एक महापौर मिलेगा।

शैली ओबरॉय और आशु ठाकुर महापौर पद के लिए आप के प्रत्याशी हैं। भाजपा ने रेखा गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है। उपमहापौर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार आप के उम्मीदवार हैं जबकि कमल बागड़ी भाजपा उम्मीदवार हैं। महापौर के चुनाव के लिए दिल्ली के 250 पार्षद, सात लोकसभा तथा तीन राज्यसभा सांसद और विधानसभा द्वारा मनोनीत 14 विधायक मतदान करेंगे। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के एक विधायक और ‘आप’ के 13 विधायकों को मतदान करने के लिए नामित किया है।

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा, ‘‘हम मामूली अंतर से हार गए लेकिन हम महापौर का चुनाव जीतेंगे। 50-70 लाख रुपये देकर टिकट खरीदने वाले आप के लोगों को अब सच्चाई पता चलेगी।’’ भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, ‘‘हम आम आदमी पार्टी के जैसी राजनीति नहीं करते। मैं उम्मीद करता हूं कि चुनाव शांतिपूर्ण हों…जो भी महापौर पद जीते वह दिल्ली के लोगों के लिए काम करें।’’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…