राजौरी के दस्सल से दो आईईडी बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय…
राजौरी, 23 जनवरी। राजौरी जिले के दस्सल और उसके साथ लगते इलाके से सुरक्षा बलों ने दो आईईडी बरामद की हैं, जिन्हें बाद में बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित ढंग से निष्क्रिय कर दिया। समय रहते आईईडी को निष्क्रिय करके आतंकियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया गया।
पुलिस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि रविवार देर शाम पुलिस, एसओजी राजौरी, सेना की 225 फील्ड रेजिमेंट और सीआरपीएफ की 72 बटालियन ने दस्सल और इसके आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान दस्सल तथा इसके साथ लगते इलाके से दो आईईडी बरामद की गई। उन्होंने कहा कि दोनों आईईडी को सुरक्षित तरीके से एक स्थान पर ले जाकर बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मामला दर्ज किया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…