समस्तीपुर मे सड़क दुघर्टना मे एक एम्बुलेंस कर्मी की मौत, 30 घायल…
समस्तीपुर, 23 जनवरी। बिहार के समस्तीपुर जिले में सोमवार को अलग-अलग सड़क दुघर्टनाओं मे एक एम्बुलेंस कर्मी की मौत हो गयी तथा 30 से अधिक यात्री घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के पूसा थाना के विश्वविद्यालय मोड़ के समीप पेड़ से एम्बुलेंस टकरा गई। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस कर्मी की मौत हो गई एवं एक अन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रो ने बताया कि एक अन्य घटना मे जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर सोमवार की सुबह बस एवं ट्रक के बीच हुई सीधी टक्कर मे 30 से अधिक यात्री घायल हो गए।सभी घायलों को समस्तीपुर एवं उजियारपुर के सरकारी एवं निजी अस्पतालों मे भर्ती कराया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…