मुजफ्फरनगर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत…

मुजफ्फरनगर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत…

मुजफ्फरनगर (उप्र), 23 जनवरी। मुजफ्फरनगर जिले में रतनपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रतनपुरी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मिथुन दीक्षित ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मंडावली गांव के निवासी युवक सुधीर कुमार (30) और विकास (21) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि रविवार की रात जब घटना हुई तब दोनों युवक जिले के खतौली से रात 12 बजे मोटरसाइकिल से अपने गांव मंडावली लौट रहे थे।

एसएचओ ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि वाहन का चालक घटना के बाद फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…