बुलेट और एक लाख न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला…

बुलेट और एक लाख न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला…

गाजियाबाद,। दहेज में एक लाख रुपए और बुलेट की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि उसने विजयनगर थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने पारिवारिक मामला बताते हुए कार्रवाई नहीं की। थक-हारकर पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई, तब जाकर पुलिस ने केस दर्ज किया।

एलआईजी प्रताप विहार विजयनगर निवासी पीड़िता मैवीश ने बताया कि उसका निकाह 23 अक्टूबर वर्ष 2020 को जावेद उर्फ इमरान निवासी सजवान नगर विजयनगर के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपए और बुलेट की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। एसीपी कोतवाली अंशु जैन का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच पड़ताल कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…