दुकानों में आठवीं बार चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार…

दुकानों में आठवीं बार चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार…

गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र के सद्दीकनगर में 16 जनवरी को अगल-बगल की दो दुकानों में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हैरत की बात यह है कि इन दोनों दुकानों में दो साल के भीतर आठवीं बार चोरी हुई थी। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों ने इन दुकानों में पहली बार चोरी की थी। आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे ने बताया कि सद्दीकनगर सिहानी निवासी अमित त्यागी ने 16 जनवरी को नंदग्राम थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि चोर उनकी दुकान के बराबर में खाली पड़े प्लॉट की ओर से दीवार में कूमल कर घुसे और हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। अमित त्यागी का कहना था कि दो साल के भीतर उनकी दुकानों में आठवीं बार चोरी हुई है। एसीपी का कहना है कि केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नंदग्राम निवासी छोटू व सूरज के रूप में हुई है। आरोपी चुराए गए सामान को बेचने की फिराक में थे, उसी दौरान उन्हें सामान के साथ पकड़ लिया गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…