गौतमबुद्ध नगर में गुंडे, गैंगस्टर और माफिया की कोई जगह नहीं : पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/01/download-4-17.jpg)
नोएडा, । गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह इस समय एक्शन मोड में है। लक्ष्मी सिंह गैंगस्टर के खिलाफ एक से बढ़कर एक बड़ी कार्रवाई कर रही है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा, “कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए से उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कार्रवाई जारी है। अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। किसी भी अपराधी को कोई मोहलत नहीं दी जाएगी। गुंडे, गैंगस्टर और माफियाओं की गौतमबुद्ध नगर में कोई जगह नहीं है।”
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा, “कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए से उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कार्रवाई जारी है। अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। किसी भी अपराधी को कोई मोहलत नहीं दी जाएगी। गुंडे, गैंगस्टर और माफियाओं की गौतमबुद्ध नगर में कोई जगह नहीं है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 नवंबर को आईपीएस लक्ष्मी सिंह का ट्रांसफर नोएडा में किया था और 3 दिसंबर 2023 को उन्होंने पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाला था। लक्ष्मी सिंह ने जिले में आते ही पुलिस अधिकारियों से कहा था कि किसी भी अपराधी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आते ही जिले के सभी आईपीएस अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की थी। लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में बड़े-बड़े अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। लक्ष्मी सिंह का कहना है कि योगी आदित्यनाथ की मंशा को पूरा किया जाएगा।
इसके अलावा लक्ष्मी सिंह ने जिले के सभी एसएचओ और अधिकारियों को हिदायत दे रखी है कि अगर किसी अपराधी का साथ दिया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। लक्ष्मी सिंह ने कहा, “अपराधियों का साथ देने वालों को भी अपराधी कहा जाएगा। इतना ही नहीं ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानून सबके लिए बराबर है। कानून की रक्षा करने वाले अफसर भी कानून के दायरे में रहकर काम करते हैं, लेकिन अगर वह इस सीमा का उल्लंघन करेंगे तो उनको भी सजा मिलेगी।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…