बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत…
मुजफ्फरनगर (उप्र), 20 जनवरी। मुजफ्फरनगर जिले में छापर थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहे के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि बस सहारनपुर से मुजफ्फरनगर आ रही थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…