बिजली दरों में वादाखिलाफी के खिलाफ कार्यक्रम 25—27 जनवरी व 1 फरवरी को होगा: जिलाध्यक्ष…

बिजली दरों में वादाखिलाफी के खिलाफ कार्यक्रम 25—27 जनवरी व 1 फरवरी को होगा: जिलाध्यक्ष…

जौनपुर,। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली दरों में वादाखिलाफी के खिलाफ 25 व 27 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु जनपद में महत्वपूर्ण बैठक केंद्रीय कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी कैलाश पटेल एवं विशिष्ट अतिथि जिला सह प्रभारी गुलाब सिंह राठौर रहे। संचालन जिला महासचिव विनोद प्रजापति ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह, पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, मुरली मनोहर, शशिधर चौहान, मानिक चंद्र मौर्य, राजेंद्र सिंह, सुनील यादव, सुनील शर्मा, अनिल विश्वकर्मा, सभाजीत यादव, इस्लाम खान, शाकिर अहमद, रमेश केसरी, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, राधिका गॉड, फैसल अंसारी, नंदलाल विश्वकर्मा, केपी गुप्ता, राम भवन गौतम, राजेंद्र प्रसाद, विजय धर्मा, सुनील चौधरी, राज बहादुर पाल, डा. कमलेश सेठ, विक्रम सोनकर, अमित विश्वकर्मा, रिजवान अहमद आदि उपस्थित रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…