ग्लोबल मार्केट में दबाव, एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख…
नई दिल्ली, 19 जनवरी। अमेरिका में आर्थिक मंदी आने की आशंका ने वॉल स्ट्रीट समेत पूरे ग्लोबल मार्केट पर काफी नेगेटिव असर डाला है। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दबाव का माहौल बना रहा। जबकि आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख नजर आ रहा है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डाओ जोंस 613.89 अंक यानी 1.81 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 33,296.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,928.86 अंक के स्तर पर अपने कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक भी 138.10 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 10,957.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
जानकारों के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के बाद अमेजॉन की ओर से की गई कर्मचारियों की छंटनी के ऐलान से वॉल स्ट्रीट का मूड बिगड़ा है। अमेजॉन के अलावा ट्विटर ने भी कंपनी में छंटनी का एक और दौर शुरू करने के संकेत दिए हैं, जिससे अमेरिकी बाजार में निगेटिविटी बढ़ी है। छंटनी की खबरों से इस बात की आशंका एक बार फिर जताई जाने लगी है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर अभी भी मंदी का खतरा मंडरा रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि अगर हालात जल्दी ही नहीं सुधरे, तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था 2008 जैसे हालात में भी पहुंच सकती है। मंदी के इस डर ने वॉल स्ट्रीट के तीनों इंडेक्सों पर पिछले कारोबारी सत्र के दौरान काफी बुरा असर डाला।
यूरोपीय बाजार का भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बुरा हाल बना रहा। बाजार के तीन प्रमुख इंडेक्सों में से दो गिरावट का शिकार हो गए, जबकि एक में मामूली बढ़त देखी गई। एफटीएसई इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,830.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.03 प्रतिशत कमजोर होकर 15,181.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स ने 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 7,083.39 अंक के स्तर पर पिछले कारोबारी सत्र का अंत किया।
एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है एशिया के चार प्रमुख बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ है। जबकि पांच बाजारों में मामूली तेजी नजर आ रही है। एसजीएक्स निफ्टी 102 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,120 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 400.44 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,390.68 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,276.83 अंक के स्तर पर और हैंग सेंग इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की नरमी के साथ 21,672.07 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
दूसरी ओर ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 14,932.93 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,376.28 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.62 प्रतिशत उछलकर 6,807.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,687.07 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,228.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…