लापता बालक का शव खेत से बरामद…

लापता बालक का शव खेत से बरामद…

बिजनौर, 18 जनवरी। बिजनौर जिले के एक गांव से लापता हुए 10 वर्षीय बालक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज ने बताया कि चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव जाफरपुर कोट के उमेश नामक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसका भांजा वरुण (10) सोमवार शाम गांव में एक भोज कार्यक्रम में गया था लेकिन घर नहीं लौटा।

उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को वरुण का शव गांव से आधा किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में मिला। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वरुण की गला दबाकर हत्या की गयी है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गयी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…