युवक, नाबालिग लड़की ने जहर खाया, युवक की मौत…

युवक, नाबालिग लड़की ने जहर खाया, युवक की मौत…

महराजगंज (उप्र), 18 जनवरी। महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र में स्थित इंटर कॉलेज परिसर में एक युवक और नाबलिग लड़की ने कथित रूप से जहर खा लिया। इस घटना में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि निचलौल क्षेत्र में एक युवक और नाबालिग लड़की ने मंगलवार को इंटर कॉलेज परिसर में कथित रूप से जहर खा लिया। सूचना पाकर परिजन इंटर कॉलेज पहुंचे और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां, उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी, जबकि युवती का इलाज किया जा रहा है।

प्राप्त सूचना के अनुसार दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। युवक इंटरमीडिएट तथा लड़की 10वीं की छात्रा है।

पुलिस के अनुसार दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के नाबालिग होने के कारण उसके माता-पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…