महीनों के प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री मान ने फिरोजपुर डिस्टिलरी बंद करने का आदेश दिया…
चंडीगढ़,। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फिरोजपुर स्थित डिस्टिलरी और एथनॉल संयंत्र को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। उन्होंने यह कदम ग्रामीणों द्वारा कई महीनों से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बाद उठाया है।
सांझा जीरा मोर्चा के बैनर तले ग्रामीण गत छह महीने से संयंत्र के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि डिस्टिलरी की वजह से कई गांवों का भूजल प्रदूषित हो रहा है और वायु प्रदूषण की समस्या पैदा हो रही है।
मान ने एक वीडियो संदेश में डिस्टिलरी बंद किए जाने की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘ पंजाब में पानी, हवा और जमीन की शुद्धता के लिए,लोगों के हित को देखते हुए और कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद, मैं घोषणा करता हूं कि जीरा स्थित शराब कारखाना को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ भविष्य में भी अगर कोई व्यक्ति कानून हाथ में लेगा, चाहे वह प्रदूषण नियमों से जुड़ा हो या खनन या परिवहन विभाग से जुड़े कानून या सरकार द्वारा बनाया गया कोई कानून… तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा चाहे वह कितना ही ताकतवर क्यों न हो।’’
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने भी फिरोजपुर में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के प्रति एकजुटता प्रकट की थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…