झारखंडी और मूल वासियों के अधिकार की यात्रा है खतियानी जोहार यात्रा : हेमंत…

झारखंडी और मूल वासियों के अधिकार की यात्रा है खतियानी जोहार यात्रा : हेमंत…

कोडरमा। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खतियानी जोहार यात्रा को झारखंडी और मूल वासियों के अधिकार की यात्रा बताया और कहा कि हर राज्य की अपनी पहचान रही है और झारखंड की अब अपनी पहचान बनेगी।
श्री सोरेन ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित बाघीटांड़ स्टेडियम में खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण को शुरू करते हुए कहा कि सरकार ने स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 1932 को खतियानी आधार माना है ताकि स्थानीय युवाओं को भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह झारखंडी और मूलवासियों के अधिकार की यात्रा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जो खतियानी है वही झारखंडी है. हर राज्य की अपनी पहचान रही है और झारखंड की अब अपनी पहचान बनेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ढिबरा पॉलिसी बनायी है जिसका लाभ स्थानीय लोगों, जंगल मे रहने वाले गरीब मजदूर तबके के लोगों को मिलेगा। पहले किसी ने इसपर नहीं सोचा पर यह सरकार झारखंड के युवाओं के लिए सोचती है, बेरोजगारी दूर करने के लिए सोचती है और जो कहती है उसे पूरा करती है। ढिबरा पॉलिसी जल्द लागू की जाएगी जिसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…