लातूर में बस पलटने से 53 यात्री घायल…

लातूर में बस पलटने से 53 यात्री घायल…

लातूर (महाराष्ट्र), 17 जनवरी। महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक बस पलटने से मंगलवार को 53 यात्री घायल हो गए।

हेड कांस्टेबल रतन शेख ने बताया कि यह हादसा सुबह साढ़े आठ बजे के करीब बोरगांव काले गांव के समीप हुआ जब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस लातूर के जरिए निलंगा से पुणे जा रही थी।

उन्होंने बताया कि बस एक संकरे पुल पर थी तभी चालक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन बचने की कोशिश करते हुए वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण बस पलट गयी। घटनास्थल पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने फौरन आपात चिकित्सा सेवा नंबर ‘‘108’’ पर फोन किया।

अधिकारी ने बताया कि सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए मुरुड के एक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में उनमें से 16 को इलाज के लिए लातूर के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…